A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

51 छत्तीसगढ़िया समाज के महाआरती के साथ महामाया मंदिर प्रांगण से 26 जनवरी को अवैध करणी कृपा पावर प्रा.लि.के अवैध दीवाल के सामने स्थापित छत्तीसगगढ़ी महतारी की जप्ती तुमगांव थाने से रिहा हुई

51 छत्तीसगढ़िया समाज के महाआरती के साथ महामाया मंदिर प्रांगण से 26 जनवरी को अवैध करणी कृपा पावर प्रा.लि.के अवैध दीवाल के सामने स्थापित छत्तीसगगढ़ी महतारी की जप्ती तुमगांव थाने से रिहा हुई

प्रेस विज्ञप्ति
तुमगांव, छत्तीसगढ़

सर्व छत्तीसगढ़िया किसान समाज
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा
मुख्यालय- छत्तीसगढ़ी भवन
ठाकुर प्यारेलाल सिंह मार्ग
हांडीपारा रायपुर (छग)
मो.98271- 50001

51 छत्तीसगढ़िया समाज के महाआरती के साथ महामाया मंदिर प्रांगण से 26 जनवरी को अवैध करणी कृपा पावर प्रा.लि.के अवैध दीवाल के सामने स्थापित छत्तीसगगढ़ी महतारी की जप्ती तुमगांव थाने से रिहा हुई,छत्तीसगढ़ी महतारी अस्मिता यात्रा पूजा पाट विधि विधान से होगा प्रारम्भ,बैठक में सभी समाज के लोगों ने लिया निर्णय, विष्णु देव साय जबाब दो- किसान मोर्चा

रायपुर 04 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ी महतारी को विष्णु देव सरकार के निर्देश पर तुमगांव थाने में बंदी बनाये जाने पर आज रविवार दिनांक 04 जनवरी को ठाकुर प्यारेलाल सिँह मार्ग स्थित छत्तीसगढ़ी भवन हांडीपारा में दोपहर 02 बजे सर्व छत्तीसगढ़िया किसान समाज किसान मोर्चा कार्यकारणी की बैठक हुई!बैठक की अध्यक्षता सर्व छत्तीसगढ़िया किसान समाज के संयोजक मंडल प्रमुख,किसान मोर्चा के अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी अनिल दुबे ने किया!बैठक की चर्चा में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी संयोजक मंडल के जागेश्वर प्रसाद,कार्यकरणी सदस्य महेंद्र कौशिक,जदाम्बिका साहू, ठाकुरराम सिन्हा (कवर्धा) लालाराम वर्मा (चम्पारण) रघुनंदन साहू(रायपुर) छन्नूलाल साहू, अशोक कश्यप (महासमुंद) लक्ष्मी निषाद (अंबागढ़ चौकी) श्यामूराम सेन (धरसीवा) शिवनारायण ताम्रकार( पाटन रायपुर) राजपाल टंडन(बिल्हा) धीरेंद्र वर्मा (भाटापारा )गंगाराम साहू( गुढ़ियारी)गोविंद धनगर (संतोषी नगर )संतोष पाल (संकरी विधानसभा) चंदन पटेल (गरियाबंद)यश कामले नेहरू नगर आदि ने भाग लिया!
चर्चा के बाद सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि (1) सर्व छत्तीसगढ़िया किसान समाज के सदस्यता अभियान 23 जनवरी को आदिवासी बहल क्षेत्र कवर्धा जिले के रेंगाखार,महासमुंद जिले के सिरपुर,कांकेर जिले के नरहरपुर,जशपुर जिले के बगीचा फरसाबहार और रायपुर जिले के छत्तीसगढ़ी भवन से प्रारंभ होगा!(2) आगामी 18जनवरी की बैठक में 31 समाज के प्रतिनिधिगणों को शामिल किया जाएगा साथ ही सदस्यता ग्रहण कराया जाएगा!(3) गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को 51 छत्तीसगढ़िया समाज के प्रतिनिधियों द्वारा महामाया मंदिर प्रांगण में छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती कर छत्तीसगढ़ी महतारी अस्मिता यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा!जो पूरे प्रदेश में जनजागरण करेगा! छत्तीसगढ़ में पूँजीपतियों के शोषण के विरुद्ध,अवैध करणी कृपा पावर प्रा. लि., अवैध नूतन आयरन एन्ड पावर प्रा. लि.,जिलाधीश महासमुंद विनय कुमार लंगेह,तहसीलदार जुगल किशोर पटेल,मोहित कुमार अमिला,एसडीओपी अजय त्रिपाठी जैसे भ्र्ष्ट अधिकारीयों के विरुद्ध पूर्व जिलाधीश रानू साहू जैसे कार्यवाही की मांग को प्रभावी ढंग से ब्लाक,जिले, प्रदेश स्तर पर पहुंचने का निर्णय लिया गया!

जागेश्वर प्रसाद
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी
प्रदेश प्रवक्ता
मो.9407786350

Devashish Govind Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor/Reporter/Journalist
RNI:- MPBIL/25/A1465
Indian Council of press,Nagpur
Journalist Cell
All India Media Association
Nagpur District President
Delhi Crime Press
RNI NO : DELHIN/2005/15378
AD.Associate /Reporter
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur – 440015

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!