
डीडवाना-कुचामन,
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिला डीडवाना-कुचामन में रिक्त एंव भौगोलिक स्थिति एवं जनहित में उचित मांग के आधार पर कुल 58 उचित मुल्य दुकानों हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है।
जिला रसद अधिकारी उपेंद्र ढाका ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन पत्र 26 सितम्बर से मय शुल्क (100 रूपये के पोस्टल ऑर्डर के साथ) कार्यालय समय में (प्रार्थी स्वयं द्वारा) प्राप्त किए जाकर अंतिम दिनांक 27 अक्टूबर तक सायं 5 बजे तक (राजकीय अवकाशों को छोड़ते हुऐ) निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला रसद कार्यालय डीडवाना-कुचामन में जमा करवाये जा सकेगें।
उन्होंने बताया कि रिक्त उचित मुल्य की दुकानों के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट food.rajasthan.gov.in व जिला रसद कार्यालय डीडवाना-कुचामन में अवलोकन हेतु उपलब्ध है।