
जिला शक्ति के जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आमनदुला सिरसागढ मे सड़क हुआ कीचड से लथपथ मुहल्ले वालो का कहना है की यह सड़क 700 मीटर का है और सभी का आना जाना लगा रहता है खास तौर पे यहां से ग्राम के सभी किसान खेत के लिए यहां से जाते है
![]()
![]()
और मुहल्ले वाले को तलाब नहाने के लिए बहुत-बहुत परेशानी का सामना करना पड रहा है ग्राम में मिट्टी से लथपथ कीचड़ से भरे सड़क में ग्रामीणों को चलना पड़ रहा है ग्राम पंचायत में आने वाली राशि का उपयोग सही जगह ना होकर दुरुपयोग किया गया है।
इसके साथ ही सड़क में प्रतिवर्ष मुर्रम के नाम पर हजारों रुपए राशि आहरण की जाती है। इसके बाद भी सड़क कीचड़ से लथपथ है पहली बारिश में ग्राम पंचायत की सड़क की पोल खोल कर रख दी है। कीचड़ से लथपथ सड़क में ग्रामीणों को आना जाना पड़ रहा है।
इस दौरान आए दिन दुर्घटना होने की संभावना है इस ओर शासन प्रशासन ध्यान दे रही है और ना ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं।