
*78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ट्रांस शारदा क्षेत्र में जानकी देवी खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्था में शान से लहराया तिरंगा झंडा*
*रिपोर्टर – रणजीत सिंह भिंडर*
हजारा । पूरे देश में गुरुवार को आजादी का जश्न बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया था। इस राष्ट्रीय महापर्व के अवसर पर सरकारी, अर्द्धसरकारी, गैरसरकारी, शिक्षण संस्थानों, राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों आदि जगहों पर बड़े उत्साह तथा जोश के साथ गणमान्यों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया था। इसके साथ ही स्कूलों व कालेजों आदि में देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था।
इसी क्रम में पीलीभीत जनपद के ट्रांस शारदा क्षेत्र में भी 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। ट्रांस शारदा क्षेत्र के अंतर्गत थाना हजारा को थानाध्यक्ष परमेंदर कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने पूरे थाने को खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। जहां थानाध्यक्ष परमेंदर कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके अलावा ट्रांस शारदा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के जूनियर हाईस्कूल तथा प्राथमिक विद्यालयों में ग्राम प्रधानों द्वारा ध्वजारोहण हुआ था। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर मौरेनियां गांधी नगर, पशु चिकित्सालय, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कबीरगंज, बैंक आफ बड़ौदा की शाखाओं सिद्धनगर तथा शांतिनगर में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ था। और साथ ही सभी जगहों के कार्यक्रमों में मिष्ठान वितरण भी हुआ था।
इसके अलावा ग्राम भरजूनियां फार्म में स्थापित जानकी देवी खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्था में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जो आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पदम सिंह व इंद्रदीप सिंह उर्फ बटन ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद संस्था में मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया। और तिरंगे को सलामी दी गई। इसके उपरांत अतिथियों समेत सभी ने आज़ादी के महानायक महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों के आगे दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। इससे पूर्व मुख्य अतिथियों को संस्था के प्रबंधक निखिल सिंह के द्वारा उन्हें गांधी टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया गया था। इस बीच जानकी देवी खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्था के संस्थापक रामप्रवेश सिंह ने संस्था में पहुंचे सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मौके पर संस्था के संस्थापक राम प्रवेश सिंह, सचिव अर्पणा सिंह, प्रबंधक निखिल सिंह, मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पदम सिंह, इंद्रदीप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमेंदर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य सम्पूर्णानगर खीरी के राजन यादव, भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी नरेंद्र कनौजिया, एडवोकेट हरसुवरन, संजय सिंह, आनंद सिंह, जय प्रकाश सिंह, प्रभु, जगजीत सिंह के साथ साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे थे।





