ताज़ा खबर

बस्ती उत्तर प्रदेश

कोतवाली पुलिस ने किया भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने का मुकदमा दर्ज

कोतवाली पुलिस ने किया भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने का मुकदमा दर्ज ।।

अदनान निवासी कटरा निकट संत कबीर आई हॉस्पिटल वा शहर के अन्य उपद्रवियों पर कोतवाली पुलिस ने प्राथी श्याम किरण वर्मा के तहरीर पर किया मुकदमा दर्ज।।

07–04–2024 को दबंग अदनान और उसके अन्य साथियों ने घर पर चढ़कर किया हमला वह जान से मारने की दि धमकी योगी सरकार में भी भगवान राम के पक्ष में खड़ा होने नही दे रहे आता–ताई ।।

प्राथी को दे रहे जान से मारने की धमकी।।

शहर में ईद के मोहाल को देखते हुए कुछ लोग उठा रहे फायदा।।

श्याम किरण वा उसका परिवार लगा रहा पुलिस से अपने सुरक्षा की गुहार।।

अजीत मिश्रा

जिला प्रमुख बस्ती

Back to top button
error: Content is protected !!