

अमरपाटन – आज 01 जुलाई से नई धाराएं लागू होने के फलस्वरूप आज अमरपाटन एसडीओपी कार्यालय परिसर में सेमीनार आयोजित कर अपर सत्र न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान , जेएमएफसी श्री विनोद कुमार वर्मा ,जेएमएफसीश्री ब्रजेश कुमार राजपूत,एसडीएम आरती यादव, तहसीलदार आरडी साकेत ,एसडीओपी एस.के.सिंह, थाना प्रभारी के.पी.त्रिपाठी के द्वारा कस्बे के गणमान्य नागरिकों को नये कानून के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर नए कानून के संबंध में जागरूक किया।










