
हाइलाइट्स
- केंद्रीय मंत्री बिट्टू और कांग्रेस सांसद चन्नी के बीच लोकसभा में तीखी नोकझोंक
- आपके पिताजी शहीद हुए थे लेकिन वह उस दिन मरे, जिस दिन आपने कांग्रेस छोड़ा: चन्नी
- मेरे दादा ने देश के लिए जान दी, कांग्रेस के लिए नहीं: रवनीत सिंह बिट्टू

कांग्रेस सांसद ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए आरोप लगाया कि इनमें (सत्तापक्ष) और अंग्रेजों में कोई फर्क नहीं है। सिर्फ रंग का फर्क है। पहले ये सत्ता में काबिज हुए और फिर सत्ता के रास्ते ये देश के उद्योगों पर अपने लोगों का कब्जा करा रहे हैं। इस पर रेल राज्य मंत्री और पूर्व कांग्रेस सदस्य बिट्टू ने कुछ टिप्पणी की। जवाब में चन्नी ने उनका नाम लेते हुए कहा कि आपके पिताजी शहीद हुए थे। लेकिन मैं आपको बता दूं कि वह उस दिन मरे, जिस दिन आपने कांग्रेस को छोड़ा।
‘पंजाब में सबसे अमीर और सबसे भ्रष्ट आदमी हैं चन्नी’
इस पर पीठासीन सभापति संध्या राय ने कांग्रेस सदस्य से व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करने को कहा। हालांकि इस पर बिट्टू आक्रामक हो गए। उन्होंने चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने (चन्नी ने) मेरा नाम लिया। मेरे दादा सरदार बेअंत सिंह ने कुर्बानी देश के लिए दी थी, कांग्रेस के लिए नहीं दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि चन्नी अपने भाषण में गरीबी की बात कर रहे हैं, लेकिन सारे पंजाब में अगर ये सबसे अमीर और सबसे भ्रष्ट आदमी नहीं हुए तो मैं अपना नाम बदल दूंगा।
‘चन्नी हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक’बिट्टू ने आरोप लगाया कि चन्नी हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और उन पर ‘मी टू’ समेत अनेक आरोप हैं। इस पर दोनों पक्षों के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी। हंगामे के कारण पीठासीन सभापति ने कार्यवाही दोपहर एक बजकर करीब 25 मिनट पर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सदन में भोजनावकाश नहीं होने की घोषणा की थी।









