
देश भक्ति और सांस्क्रतिक कार्यक्रमों के साथ जिले भर में धूम धाम से मनाया गया स्वाधीनता दिवस
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनकई में मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस इस दोरान देश भक्ति और सांस्क्रतिक कार्यक्रमों के साथ विद्यालय के होनहार छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित
सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना
15 AUG 2024
देश भक्ति और सांस्क्रतिक कार्यक्रमों के साथ जिले भर में धूम धाम से मनाया गया स्वाधीनता दिवस वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनकई में मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एव दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य आतिथि नारायण सिंह मीना ने राष्टीय गान के साथ ध्वजा रोहण किया गया मंच संचालक राजेश गॉड ने कार्यक्रमों को गति प्रदान करते हुए सुचारू किया गया इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा देश भक्ति और सांस्क्रतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतीयां दी गई साथ ही विद्यालय में कार्यरत अध्यापक राजेश गॉड द्वारा सत्र 2024-25 में 1st ,2nd,3rd डिविजन से पास हुए विद्यालय के होनहार छात्र छात्राओ को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 10-10 ग्राम चांदी के सिक्के देकर सम्मानित करने की घोषणा की गई ,अध्यापिका अर्चना मीना ने विद्यालय में खाना बनाने वाली कुक कम हेल्पर महिलाओ को भेट स्वरूप साड़ियाँ भेट की गई और समस्त स्टाफ की तरफ से छोटे छोटे छात्र-छात्राओ को खाने के टीपन और पानी बोतल वितरीत की गई सुबह से ही हल्की हल्की बारिश का दौर जारी रहा सुहाने मोसम के मध्य बच्चो एवं अथितियो ने उठाया कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया कार्यक्रम समाप्ति पर लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया आज कार्यक्रम के दोरान स्कूल स्टाफ ने विद्यालय में गाँव के लोगो दुवारा स्कूल बाउंड्री के भीतर पशुओ को चराने, पेड़ पोधों को तोड़ने और आसामाजिक तत्वो दुवरा स्कूल परिसर में जन्मदिन पार्टीयां मानने और धुम्रपान करने की समस्यों को स्कूल पधारे ग्रामीणों के सामने रखा गया जिस पर स्कूल प्रधानाचार्य लखन लाला और गाँव के लोगो दुवारा चर्चा की गई और फेसला लिया गया कि उपरोक्त घटना करने वालो को चिनिह्त कर एक बार समझा दिया जाये अगर फिर भी नहीं मानते है तो फिर उच्च अधिकारियो को सूचित कर नजदीक पुलिस थाने में FIR दर्ज कर पुलिस की मदद ली जाएगी इस दौरान SMC&SDMC के कुछ सदस्य शिवसिंह ठे. , रामेश्वर मीना , रंगलाल मीना , हरीविलास मीना , हरिचंद मीना , रामस्वरूप मीना , राकेश सेन , राजवीर मीना , नाहर सिंह मीना (पत्रकार ) , सहित समस्त स्टाफ और गाँव की महिला और बच्चे मौजूद रहे