
प्रेस विज्ञप्ति
विशेष प्रतिनिधि राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)
विषय- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में संस्कारधानी में निकली आक्रोश रैली
बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार एवं नरसंहार का विरोध देश भर में हो रहा है। छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में शुक्रवार को आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में व्यापारी, किसान, स्कूली बच्चे, फुटकर दुकानदार, स्कूल स्टाफ इसके अलावा सभी संप्रदाय के लोगों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। आक्रोश रैली में जय श्री राम और भारत माता की जय के भी नारे लगाए गए।
आपको बता दे की राजनांदगांव के महावीर चौक में आज जन आक्रोश रैली के संदर्भ में विभिन्न वक्ताओं ने अपनी बातें रखी। उसके बाद शहर के महावीर चौक से सर्व हिंदू समाज ने शहर की सड़कों पर रैली निकाली जो, जय स्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, दुर्गा चौक, बाल गोविंद चौक, बसंतपुर थाना चौक, सदर बाजार,भारत माता चौक,सिनेमा लाइन होते हुए पुनः महावीर चौक में बनाए गए स्थल में समाप्त हुई।
वी ओ -1 पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में आरक्षण मुद्दे पर छिड़ी जंग के चलते हिंदुओं पर अत्याचार एवं नरसंहार हुआ। मंदिर तोड़ी गई इसके अलावा हिंदुओं के साथ मारपीट की गई। और तो और बेरहमी से प्रताड़ित भी किया गया। मामले में देशभर में विरोध के सुर उठे और प्रदर्शन का दौर भी जारी है।
वी ओ – 2 सन 1971 में पाकिस्तान से अलग हुए बांग्लादेश में पिछले दिनों बाद राजनीतिक उठा पठक हुई। आरक्षण को लेकर जो आग लगी। हिंदुओ पर बेतहाशा ज़ुल्म किया गया। इसके अलावा मंदिरो एवं हिंदुओं के स्मारको तो तोड़फोड़ किया गया। उससे हिंदू समाज कि भावनाओ को ठेस पहुंची।
बाइट- अभिषेक सिंह पूर्व सांसद राजनंदगांव
बाइट- अतुल विश्वकर्मा एसडीएम राजनांदगांव
ऑल इंडिया मीडिया असोसिएशन बीपीएस नागपूर
मुख्य संपादक
पोलिस मित्र महासंघ नागपूर शहर अध्यक्ष नागपूर
दिल्ली क्राईम प्रेस AD.ASSOCIATE,नागपूर
ऑल इंडिया मीडिया असोसिएशन जिल्हा अध्यक्ष नागपूर