
देवभोग ब्लाक के ग्राम पंचायत धौराकोट कृषक घेवरचंद जोशी के जमीन समतलीकरण के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के तहत लगभग 1; 50 लाख की स्वीकृति हुई थी , और जमीन सामतलीयकरण का कार्य भी प्रारंभ भी हो गया कृषक प्रतिदिन मजदूरों की कार्य का जायजा लेता था लगभग एक सप्ताह कार्य चला और रोजगार सहायक सचिव द्वारा पहला मस्टरोल बिल बनाया ,पहली ही बिल में कृषक द्वारा बिल का निरीक्षण करने पर फर्जी मजदूर देवलाल सिन्हा, कुशो प्रसाद तिवारी उवासु राम नागेश उपसरपंच जुगराम नागेश मेरे खेत में कार्य नही किए है और आप फर्जी नाम क्यों डाले हो कह कर पूछने पर किसान, रोजगार सचिव गोल मटोल जवाब देने लगा ।
तब ऐसा यदि फर्जी मास्ट्रोरोल बनाया तो मेरे खेत का समतलीकरण कार्य नही हो पाएगा कह कर किसान सरपंच के पास शिकायत सचिव की शिकायत की तो उल्टा सरपंच सचिव के द्वारा फटकार लगाकर किसान के ऊपर दबाव डाला गया ऐसी स्थिति को देखते हुए किसान कार्य बंद करने को कहा ,ऐसा फर्जी मस्टरोल रोल कृषक केवलनागेश के डाबरी निर्माण में भीलगभग 100 मजदूरों का फर्जी मस्टरोल है , माहुल पिता मधुवा किसान के डबरी तालाब में भी 150 मजदूरों का फर्जीवाड़ा है , सचिव और फर्जी मजदूरों के बीच सामंजस्य है मजदूर के खाते में राशि जमा होने पर सचिव
बैंक मित्र से सेटिंग कर राशि निकाल कर फिफ्टी फिफ्टी बटवारा कर लिया जाता है यदि बारीकी से तहकीकात किया जय तो कई फर्जीवाड़ा का उजागर हो सकता है ।।।