छत्तीसगढ़
Trending

उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने २१अगस्त २०२४ को आयोजित भारत बंद के आंदोलन को समर्थन दिया है। उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने २१अगस्त २०२४ को आयोजित भारत बंद के आंदोलन को समर्थन दिया है।

उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने २१अगस्त २०२४ को आयोजित भारत बंद के आंदोलन को समर्थन दिया है। उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने २१अगस्त २०२४ को आयोजित भारत बंद के आंदोलन को समर्थन दिया है।

प्रेस विज्ञप्ति
विशेष प्रतिनिधि राजनांदगांव

उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने २१अगस्त २०२४ को आयोजित भारत बंद के आंदोलन को समर्थन दिया है।

उच्चतम न्यायालय के एक फैसला अप्रसन्नता अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने २१ अगस्त २०२४ को आयोजित भारत बंद को आंदोलन को समर्थन दे दिया है। बंद के रोज सुबह ८.०० बजे रैली निकालने की तैयारी की जा रही है।
मोर्चा के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जातियो, अनुसूचित जनजातियो के आरक्षण के क्रिमिलेयर तथा कोटे में कोटा लागू करने के असंवैधानिक निर्णय के विरुद्ध २१ अगस्त २०२४ को देशव्यापी भारत बंद का आव्हान किया है।
संयुक्त राजनंदगांव जिले के समस्त अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों में घोर असंतोष एवं आक्रोश है। इन वर्गों ने न्यायालय के फैसले को असंवैधानिक बताया तथा प्रेस का बताया कि न्यायालय का फैसला सामाजिक असमानता को बढानेवाला है।
समाज का मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय ने अनुजाति एवं आदिवासी वर्गों में उपवर्गीकरण तथा क्रिमिलायर की अवधारणा लाकर आरक्षण को खत्म करने की दूरगामी पहल की हैं। सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले को लेकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति,आदिवासी समाज में भारी संतोष और विरोध है। इस फैसले के विरोध में स्थानीय स्तर पर उतर कर रैली, सभा एवं राष्ट्रीय स्तर के बंद को सफल बताने संविधान के दायरे में रहकर विरोध करेंगे।
२१ अगस्त २०२४ को भारत बंद का स्थानीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति राजनंदगांव ने समर्थन किया है। इसके तहत प्रातः ८ बजे स्टेट हाईस्कूल के मैदान में उपस्थित समाज एक रैली के रूप में नगर भ्रमण कर धरना प्रदर्शन स्थल कलेक्ट्रेट के पास सम्मुख पहुंचेगा। रैली मार्ग स्टेट हाईस्कूल, इमाम चौक, कामठी लाइन, हलवाई लाइन, गुड़ा खुलाइन, इमाम चौक, मानव मंदिर चौक, गुरुद्वारा चौक, डॉ. बाबसाहेब आम्बेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन स्थल कलेक्ट्रेट के सामने रहेगा इस रैली, सभा एवं प्रदर्शन में अनुसूचित जाति समाज के बौद्ध कल्याण समिति, जिला सतनामी सेवा समिति, जिला रविदास समाज सेवा समिति, छत्तीसगढ़ घासी घसिया समाज राजनांदगांव, अखिल भारतीय मखियार मेहतर समाज, जिला गंधर्व गाड़ा समाज, बुद्धिष्ट पेंशनर/सीनियर सिटीजन संघ, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ,
बुद्धिष्ट शासकीय सेवक संघ, महिला सशक्तिकरण राजनांदगांव संघटन सम्मिलित रहेंगे। आदिवासी समाज के सर्व आदिवासी समाज, जिला गोंड समाज, जिला गोंडवाना समाज, गोंडवाना गोंड राष्ट्रिय महिला विभाग, गोंडवाना यूथ क्लब, कंवर समाज जिला राजनांदगांव, अखिल भारतीय हलबा समाज, कंडरा समाज, ओडारबांध महासभा गोंड समाज, पारधी समाज,
जिला उरांव समाज, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ, गोंडवाना अधिकारी कर्मचारी संघ तथा अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. के. एल. टांडेकर सर ने उक्त जानकारी देते हुए प्रेस को संबोधित किया कि भारत बंद किया जायेगा। इस हेतु नगर के व्यवसायि, उद्योगपति, समाजसेवी से अनुरोध किया जाता हैं वे अपने प्रतिष्ठान एक दिन के लिए बंद कर सहयोग करेंगे। उक्त धरना प्रदर्शन कर सभी ब्लॉक में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

ऑल इंडिया मीडिया असोसिएशन बीपीएस नागपूर
मुख्य संपादक
पोलिस मित्र महासंघ नागपूर शहर अध्यक्ष नागपूर

Back to top button
error: Content is protected !!