A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआगराउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

*RPF के 2 जवानों के कत्ल में वांटेड जाहिद को एनकाउंटर में किया ढेर *

  1. *RPF के 2 जवानो के क़त्ल में वांटेड जाहिद को एनकाउंटर में किया गया ढेर.

UP के गाज़ीपुर में STF व UP पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक लाख के इनामी बदमाश जाहिद निवासी बिहार को ढेर किया गया। अगस्त माह में रेलवे पुलिस के जवान जावेद व प्रमोद क़ी हत्या के मामले में जाहिद वांटेड चल रहा था। STF ने 24 घंटे में दूसरा #Encounter किया है। कल ही सुल्तानपुर डकैती मामले में अनुज सिंह को ढेर किया गया था।

क्या था डबल मर्डर..

20 अगस्त-शराब तस्करों द्वारा बिहार के 2 RPF जवानों जावेद व प्रमोद क़ी बेरहमी से हत्या कर ट्रेन से फेंक दिया गया था। इस मामले में 27 अगस्त को यूपी STF ने हत्यारोपी प्रेमचंद वर्मा, रवि कुमार कहार, पंकज कुमार,विनय कुमार तथा विलेंद्र पासी को जेल भेज दिया था। इनका साथी जाहिद वांटेड था। #UttarPradesh
#UPSTF #UPPolice #Ghazipur

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!