छत्तीसगढ़
Trending

अनुकंपा कल्याण संघ अविलंब तथा योग्यता अनुसार निराकरण की बात रखते हुए आग्रह निवेदन किए

 

 

विषयांतर्गत उल्लेख है की ,  दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा कल्याण संघ की प्रांत अध्यक्षा श्रीमती माधुरी मृगे के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों “माधूरी चंद्रा,अरुंधती शर्मा , प्रमोद चौबे , ज्योति व सदस्य गण रायपुर एस पी, महोदय संतोष सिंह व ए डी एम पाटले जी से मुलाकात किए , तथा प्रदेश अध्यक्षा द्वारा माननीय को आवेदन सौप कर लंबित अनुकंपा नियुक्ति का अविलंब तथा योग्यता अनुसार निराकरण की बात रखते हुए आग्रह निवेदन किए , माननीय ने संवेदन शीलता पूर्वक निश्चित ही जल्द निराकरण का आश्वासन बहनों को दिया, अलग अलग जिलों से आए संघ के सदस्यों कुमुदिनी , संतोषी राठौर , फगनी, व अन्य सदस्यों के द्वारा भी माननीय निवेदन आग्रह करते हुए जल्द निराकरण की बात रखी।।

प्रदेश अध्यक्षा ने कहा कि भाजपा की सरकार पर पूर्ण विश्वास है इसी विश्वाश के साथ ही विगत दो दिनों पूर्व , माननीय मुख्यमंत्री महोदय , पंचायत मंत्री , वित्त मंत्री से और साथ ही सभी कैबिनेट मंत्री गण से , अनुकंपा संघ पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ निवेदन आग्रह किए, और माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किए, उपाध्यक्ष माधुरी चंद्रा ने कहा की बच्चो को पालने में कठिनाई हो रही है ,सरकार से गुहार है कि अनुकंपा नियुक्ति जल्द दे।।

Back to top button
error: Content is protected !!