
- गोल्डी राठौर, एडिटर, इंदौर, 6269811111
इंदौर शहर जहां एक और नए नए आयाम बुन रहा हे चाहे वह जल्द ही शहर में मेट्रो की सुविधा हो या डबल डेकर बस की।।
वहीं कुछ बिल्डर और भूमाफिया की दादागिरी में भी नए आयाम छुते नजर आ रहा हे ।। एक और कलेक्टर भूमाफिया और बिल्डर द्वारा करे जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती बरत रहे हे वहीं कुछ बिल्डर और भूमाफिया सबकी आंखों में धूल झोंक कर अवैध बेसमेंट का निर्माण कर रहे हे और कई अवैध कालोनियों का निर्माण कर रहे हे ।।
पता नहीं क्यों प्रशासन जिसका ये जिम्मा हे कि इन निर्माणों और कालोनियों को बनने और पनपने से पहले ही रोख लिया जाए वो पूरी बसाहट और पूरे निर्माण को होने का इंतजार करते नजर आते हे ।।
समझ नहीं आता ये अधिकारी अपनी आंखों पर स्वयं पट्टी बांधकर घूमते हे या फिर कोई इन पर इतना दबाव बना देता हे कि इन्हें दिखना ही बंद हो जाता हे।।
ऐसा ही एक मामला बिचौली मरदाना देवगुराडीया के मैन रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स का है कॉम्प्लेक्स का नाम हे “श्रीनाथजी कॉम्प्लेक्स” कर्ताधर्ता है निखिल गुप्ता , जिस पर हमारे द्वारा पूर्व में भी दिनांक १३/१०/२०२४ प्रकाश डाला गया था पर शायद प्रशासन के पास ज्यादा अधिक व्यस्तता होने के कारण इस पर ध्यान नहीं दिया गया हैं इस खबर के विषय में पूर्व में भी हमें सूत्रों से पता चला था कि इसमें प्रशासन की सांठ गांठ या कुछ नेताओं का हाथ भी इसमें हे ।। पर हमारे द्वारा इस विषय में पुख्ता जानकारी अभी लगाई जा रही हे और बहुत ही जल्द इस पर एक अहम खबर हमारे द्वारा प्रकाशित की जाएगी।।
हमने इस संबंध में संबंधित विभाग के अफसरों से संपर्क करने की कोशिश भी करी पर हमारा संपर्क नहीं हो पाया ।।
हमारे द्वारा शहर की जनता की और से निगम के अधिकारियों से निवेदन किया जाते की अवैध गुमटी लगाने वाले गरीब मजदूरों को जिस तरह से दौड़ा दौड़ा कर उनकी गुमटियां हटाई जाती हे और उनपर जिस प्रकार की सख्ती की जाती हे वैसी ही सख्ती इन रसूखदारों पर भी अगर की जाए तो शहर की जनता को लगेगा कि प्रशाशन निष्पक्ष कार्यवाही करता हे।।
उपरोक्त विषय में जल्द ही हम उच्चस्तरीय अधिकारियों से बात करके यह मामला उनके भी संज्ञान में डाला जाएगा और जल्द ही इस विषय पर संबंधित अधिकारियों से बात करके उनका स्पष्टीकरण भी इस विषय पर लिया जाएगा और जल्द ही इस विषय पर आशा करते हे कि जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।।