A2Z सभी खबर सभी जिले की

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोहरापदर ने किया 130 सी में किया चक्का जाम l

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोहरापदर ने किया 130 सी सड़क पर किया चक्का जाम l

रिपोर्ट – ईश्वर सिंह यादव गरियाबंद 

 

गरियाबंद -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गोहरापदर के निर्देश नेतृत्व में आज महाविद्यालयीन और स्कुली छात्रों में रोष देखने को मिला।ये रोष नवीन महाविद्यालय और उरमाल तथा गोहरापदर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवनों के निर्माण को लेकर था। नाराज़ इतना की एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ता और छात्रों ने गोहरापदर के बीच चौक पर बैठकर एन एच 130 सी में जाम लगा दिये। छात्र संगठन के चक्का जाम से देवभोग रायपुर मार्ग घंटों तक बाधित रहा। यात्री बस प्राइवेट वाहन सहित माल वाहक गाड़ियों के चक्के थम गये। छात्र संगठन के कार्यकर्ता और स्कुली छात्र बीच सड़क पर घंटों जाम लगा कर नारेबाजी करते रहे।जाम की सूचना प्रशासन को पहले से थी स्थानीय प्रशासन के अफसर सबेरे से पहुंचकर छात्र संगठन के कार्यकर्ता और छात्रों को मनाते रहे पर छात्र व छात्र संगठन मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं।

 

छात्रों के द्वारा लगायें जाम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रंजन यादव सहित कोष प्रमुख क्षितिज नारायण तिवारी और नगर मंत्री विकेश नागेश शामिल हुये। मैनपुर एसडीएम,बीईओ ने पन्द्रह दिनों में समस्या हल करने आश्वासन दिया पर छात्र अपने मांगों पर अडे रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!