A2Z सभी खबर सभी जिले की

संकल्प योजना के अंतर्गत दिनांक 06/12/2024एवम 07/12/2024को राजकीय पॉलीटेक्निक मैदान केंदुई गया में दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन मेला का आयोजन।

बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित संकल्प योजना के अंतर्गत आयोजित होनेवाले दो दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन राजकीय पॉलीटेक्निक मैदान केंदुई में किया जाना है। नियोजन मेला में 10वी पास एवम उच्च व्यवसायिक/तकनीकी एवम गैर तकनीकी छात्रों के लिए रोजगार के अवसर है। इसमें लगभग 40कंपनी/नियोजक भाग ले रहे हैं एवम 2000से अधिक रिक्तियां है। जिसमे Banking,manufacturing,Technical, surakchha,sales, मार्केटिंग इत्यादि क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलव्ध होंगे। इस नियोजन मेला का उद्घाटन दिनांक 06/12/2024को मुख्य अतिथि Dr प्रेम कुमार माननीय मंत्री सहकारिता, वन, पर्यावरण एवम जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार द्वारा किया जायेगा।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Back to top button
error: Content is protected !!