पांच साल पहले सर्दियों का वही समय, जब चीन से कोविड-19 वायरस फैलना शुरू हुआ था। अब चीन से ही शुरू हुए ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) का प्रसार हुआ तो लोगों भय का माहौल हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि लोग इससे न घबराएं। एसएन मेडिकल कॉलेज में इसकी जांच के लिए व्यवस्था होगी। अगर कोई लक्षण नजर आता है तो हेल्पलाइन नंबर 87913 93336, 0562-2600412 पर संपर्क कर सके हैं।
Oplus_131072
कर्नाटक, तामिलनाडु, गुजरात और बंगाल में केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एचएमपीवी से बचाव के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में जांच की व्यवस्था की जाएगी। यह भी खांसने, छींकने से फैलता है। सर्दी, बुखार, कफ की शिकायत इससे हो सकती है। लोग इससे कतई न घबराएं। अगर कोई लक्षण नजर आए तो बिना डरे इसकी जांच कराएं और सीएमओ आगरा कंट्रोल रूम नंबर 87913 93336, 0562-2600412 पर संपर्क कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ख्याल:
– बुखार, छींक, खांसी और गले में खराश पर मास्क लगा लें।
– हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें।
– भीड़भाड़ वाले स्थानों और बेवजह अस्पताल जाने से बचें।
जनपद मीरजापुर थाना पड़री, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत ₹20 लाख के अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन डिजायर कार व मोटर साइकिल के साथ 04 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
29/07/2025
थाना कालांवाली पुलिस व साइबर सेल डबवाली की बड़ी कार्रवाई
29/07/2025
गाजीपुर: फ्रेगर स्टूडियो माल गोदाम रोड का भव्य उद्घाटन सम्पन्न
29/07/2025
श्रीलंका में भारत-श्रीलंका सांस्कृतिक संबंधों की नई मिसाल
29/07/2025
*कानपुर समाचार * मोहम्मद अमान (पत्रकार) Vande Bharat live tv news *सुहैल आलम मंसूरी को बनाया गया प्रदेश महामंत्री मीडिया वंचित समाज लोक कल्याण महासमिति राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर हवेलकर के द्वारा सुहैलआलम को पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उन्हें युवाओं को संगठन से जोड़ने तथा मीडिया कर्मियों की समस्याओं के समाधान तथा पारदर्शी तरीके से पत्रकारिता करने एवं दलित शोषित वंचित पिछड़े अति पिछड़े निर्बल वर्ग के लोगों के हाथ अधिकार उनके कल्याण के लिए कार्य करने हेतु निर्देशित किया बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सुहैल आलम को अंग वस्त्र एवं फूलमालाओं के साथ धूमधाम से स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि शंकर हवेलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जैकम नकवी प्रदेश अध्यक्ष मीडिया वंचित समाज उत्तर प्रदेश सुहैल आलम प्रदेश महामंत्री मीडिया वंचित समाज लोक कल्याण महासमिति उत्तर प्रदेश,मोहम्मद अयान, समीर खान ,कासिम, अशरफ, कासान, अलेक्स ,शादाब खान आमान, सैफान,विकास यादव, साहिल हसन, रशीद अन्य लोग मौजूद रहे सभी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष हवेलकर जी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग आगामी 24 अगस्त को होने वाले सामाजिक राष्ट्रीय महासम्मेलन जो कानपुर में होना उसके लिए की जी जान से लाग जाएंl*
29/07/2025
*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री हेमंत खण्डेलवाल जी से श्रीमति सविता अशोक भोसम जी अध्यक्ष जनपद पंचायत जुन्नारदेव ने की सौजन्य भेंट एवं प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी*।
29/07/2025
Tax refunds may be delayed this year
29/07/2025
राम शर्मा ‘कापरेन’ के द्वारा लिखित ‘जलन से जलतरंग’ का हुआ लोक-मोचन और मंचन
29/07/2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री हेमंत खण्डेलवाल जी से श्रीमति सविता अशोक भोसम जी अध्यक्ष जनपद पंचायत जुन्नारदेव ने की सौजन्य भेंट एवं प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी*।
29/07/2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री हेमंत खण्डेलवाल जी से श्रीमति सविता अशोक भोसम जी अध्यक्ष जनपद पंचायत जुन्नारदेव ने की सौजन्य भेंट एवं प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी*।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!