A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

टेपो ने मारी बाइक सरवार को टक्कर, महिला घायल

ने मारी बाइक सरवार को टक्कर, महिला घायल

काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर तेज रफ्तार टेंपो सवार ने बाइकसवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला गंभीर रूप सेघायल हो गई। उसे काशीपुर के अस्पताल में भरती करना पड़ा।इस दौरान टेपो और बाइक चालक में जमकर मारपीट भी हुई।काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर काशीपुर महानगरपालिका मेंपंजीकृत टैंपो नियम कानून का उल्लंघन कर यूपी के सीमामें घुसकर 15 से 20 किलोमीटर तक सवारियां ढोते हैं। इसदौरान में टेंपो की रफ्तार निर्धारित मानक से कोई गुना अधिकहोती है। इसी वजह से इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होतीरहती है। सोमवार को कार्शीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर राज्यसीमा पर उत्तराखंड से युूपी की दिशा में आ रहे उत्तराखंडमें पंजीकृत तेज रप्तार टेंपो ने ढांढी नदी पुल पर बाइक कोटक्कर मार दी। बाइक पर पीछे बैठी महिला नेहा 25 पत्नीराजकुमार निवासी रुद्रपुर गंभीर घायल हो गई। बाइक चालकराजकुमार और टेंपो चालक को दबोच लिया। दोनों में जमकरमारपीट हुई।

Back to top button
error: Content is protected !!