#सवाईमाधोपुर, जोलन्दा शमशान घाट में अंतिम संस्कार करने के लिए अब नहीं होना पडेगा पल्ली तानकर खडा़
जोलन्दा में एक ऐसा भी श्मशान घाट है जहां वर्षा के दौरान किसी मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए लोगाें को पल्ली तानकर खड़े होना पड़ता था कुछ दिनों पहले ऐसे हालातो का सामना करने वाले ग्रामीणों द्वारा इस समस्या की और खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीना का ध्यान आकर्षित कराया गया है। कालूराम मीना ने बताया मेरी खबर के अनुसार ध्यान देते हुए विकास खण्ड अधिकारी जगदीश प्रसाद मीना द्वारा माननीय केबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीना की अनुशंसा करवाते हुए उक्त कार्य के लिए 4 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी जिस कार्य का आज मोके पर जाकर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सरपंच और ग्रामीणों के साथ मिलकर जेसीबी के द्वारा शमशान घाट की सफाई करा कर चबूतरा एवं मय टिन शेड निर्माण कार्य निरिक्षण शुरू कर दिया गया है👆👆