
नागपुर-: नागपुर मे स्थित केंद्रीय कारागृह को स्थानांतरित करने का निर्णय राज्य सरकार के द्वारा कर लिया गया है। इसको लेकर स्थान का भी चयन कर लिया गया है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार कामठी तहसील अंतर्गत बाबुलखेड़ा के चिचोली मे लगभग एक सौ पचास एकड़ क्षेत्र मे नया केंद्रीय कारावास शीघ्र ही आरंभ होगा। आज गुरूवार को पत्रकार बंधुओ से चर्चा करते हुए नागपुर के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जी ने उक्त जानकारी दी। पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जी ने इस अवसर पर कहा कि “जो स्थान कारागृह के लिए जरूरत थी उसका चयन कर लिया गया है। नागपुर के कोराड़ी के पीछे बाबुलखेड़ा और चिचोरी ग्राम है, उसके बगल से एक सौ पचास एकड़ भूमि को केंद्रीय कारागृह के लिए चयन किया गया है। शीघ्र ही इस काम के लिए निविदा भी निकाली जायेगी या बीओटी के माध्यम से अथवा सरकार के द्वारा जिले का निर्माण कर उसे वहां पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए।