डीआईजी बस्ती द्वारा थाना कोतवाली बस्ती का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
पुलिस उपमहा निरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री दिनेश कुमार पी. द्वारा थाना कोतवाली बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय,हवालात गृह, महिला हेल्प डेस्क,थाना परिसर, आवासीय परिसर आदि का भ्रमणकर निरीक्षण किया गया दिया आवश्यक निर्देश
संतरी ड्यूटी पर होमगार्ड नियुक्त है जो इंसास राइफल से प्रशिक्षित नहीं है अतः संतरी ड्यूटी पर आरक्षी को नियुक्त किया जाये।
थाना कार्यालय के सभी रजिस्टरों में प्रविष्टिया पूर्ण करायी जाये।
ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाकर वाहनों का नियमानुसार यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाये।
थाना आवासीय परिसर की साफ सफाई व लटके बिजली के तारों को ठीक कराया जाये।
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो का संबंधित चौकी प्रभारी द्वारा भौतिक निरीक्षण कर उनके रखरखाव एवं क्रियान्वयन हेतु संबंधित को निर्देशित किया जाये।
थाने में साइबर हेल्प डेस्क पर डीजी सर्कुलर के अनुसार कर्मचारीगण की नियुक्त कर नियमानुसार कार्य किया जाये तथा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का विवरण रजिस्टर में अंकित किया जाये।
थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर जाकर नियमानुसार कार्यवाही किया जाये।
गुमशुदा रजिस्टर की प्रविष्टियां पूर्ण नहीं है जिसे अध्यावधिक कर लिया जाये।
थाने के हिस्ट्रीशीटरो की निगरानी सभी अधिकारी, कर्मचारी गण द्वारा नियमानुसार दिन व रात्रि में किया जाये तथा फ्लाईशीट रजिस्टर में निगरानी अंकित किया जाये।
थाने में लंबित मालो की सूची एक सप्ताह में तैयार कर नियमानुसार उनका निस्तारण कराया जाये।
ऑर्डर बुक न्यायालय में सभी प्रविष्टियां अंकित की जाये एवं गार्ड फाइल पर सभी परिपत्र क्रम से वर्षवार रखा जाये।
सहारनपुर में अवैध निर्माण पर महा-एक्शन! बुलडोजर चला, 500 से ज्यादा चिन्हित, 180 सील, 83 ध्वस्त — 150 करोड़ की संपत्ति कुर्क
01/01/2026
आजमगढ़ छेड़छाड़ और हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को रानी की सराय पुलिस ने किया गिरफ्तार
31/12/2025
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, भारत की आध्यात्मिक शक्ति की प्राण प्रतिष्ठा है।राजनाथ सिंह।
31/12/2025
नजीबाबाद (झिंगरी) : सती माता मंदिर पर दो दिवसीय मेला सम्पन्न
31/12/2025
नजीबाबाद : कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के सामने रखी जनपद की समस्याएं
31/12/2025
नजीबाबाद में सर्दी का सितम जारी, गरीबों को पड़ रहा भा
31/12/2025
ऋषिकेश : बच्चे के गले में फंसी पिन को जटिल प्रक्रिया द्वारा एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निकाला
31/12/2025
नूरपुर (बिजनौर ) दो गौकशों को करके लंगड़ा पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा
31/12/2025
हरदोई में प्रशासनिक हलचल: किसान यूनियन स्वराज का दबाव, पत्रकार नेहा दीक्षित से मारपीट और DGP के आदेशों की अवहेलना—एक साथ कई मोर्चों पर घिरा पुलिस प्रशासन
31/12/2025
।। नौकरी और गेमिंग के नाम पर ठगते थे लोग, ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर बनते थे फर्जी पुलिस अधिकारी।।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!