A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबाँदा

जसपुर कस्बा में भागवत का समापन

कस्बा जसपुरा में झारखंडेश्वरी मंदिर में कथा भागवत का समापन, श्रद्धालुओं ने किया आस्था का अनुभव

 

जसपुरा।कस्बा जसपुरा स्थित झारखंडेश्वरी मंदिर में आज आयोजित कथा भागवत का समापन बड़े धूमधाम से हुआ। कथा वाचक पं. जितेंद्र तिवारी (नई दिल्ली) ने अपनी प्रभावशाली वाणी से श्रोताओं को कथा के अंतिम दिन भी गहरे आध्यात्मिक अनुभव से संपन्न किया। इस धार्मिक आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन सच्चिदानंद महराज (कल्लू बाबा) की देखरेख में हुआ। कथा में हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें रामसिंह, पुष्पराज महराज, गौरव सिंह, अजय सिंह समेत सैकड़ों महिलाएं और भक्तों ने हिस्सा लिया। पं. जितेंद्र तिवारी ने भागवत कथा के माध्यम से जीवन के धार्मिक और नैतिक संदेशों को श्रोताओं तक पहुंचाया। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं ने प्रभु की भक्ति में लीन होकर इस अनमोल समय का पूरा लाभ उठाया। कथा भागवत के इस आयोजन ने कस्बा जसपुरा में आस्था और एकता का अद्भुत माहौल बनाया, जो लंबे समय तक लोगों के दिलों में याद रहेगा।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!