A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

छग• से महाकुंभ जानेवाली दो ट्रेन रद्द

छत्तीसगढ-: प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज मे जारी महाकुंभ के अंतिम दिनों मे रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमे से छत्तीसगढ राज्य से होकर प्रयागराज जानेवाली सारनाथ एक्सप्रेस और नवतनवा एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द कर दी गई है। जानकारी अनुसार सारनाथ एक्सप्रेस और नवतनवा एक्सप्रेस आगामी 28फरवरी तक रद्द रहेगी। और 11 अन्य ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तन किया गया है। जानकारी अनुसार प्रयागराज और आसपास के रेलवे-स्टेशनों पर बढ़ते हुए भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। महाकुंभ मेले के लिए देशभर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। नियमित ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई गई है। जिसकारण से रेलवे लाइन पर जाम की स्थिति सी बन रही है। छत्तीसगढ राज्य से होकर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18201- दुर्ग नवतनवा एक्सप्रेस 26फरवरी तक रद्द रहेगी। नवतनवा से दुर्ग जानेवाली ट्रेन क्रमांक 18202- भी 28फरवरी तक रद्द रहेगी। दुर्ग से छपरा और छपरा से दुर्ग आने जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस पहले ही 19से 21 फरवरी तक रद्द थी। इसे और 23फरवरी तक रद्द किया गया था। अब इस ट्रेन को 28फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। अचानक से प्रयागराज जानेवाली ट्रेन रद्द कर देने से जिन यात्रियों ने पहले से रिजर्वेशन कर रखा था उन्हें परेशानी हो सकती है। ऐसी परिस्थिति मे प्रयागराज जानावलों ट्रेन यात्रियों को अब वैकल्पिक व्यवस्था करना पड़ रहा है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!