
अरेराज (पूर्वी चंपारण) अरेराज मोतिहारी मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास नवनिर्मित विरेंद्र राय मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल माननीय श्री मनोज सिन्हा के द्वारा संपन्न हुआ। उप राज्यपाल के अरेराज आगमन को लेकर सुबह से ही ट्रैफिक व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी गई थी, पुरा अरेराज पुलिस छावनी में तब्दील था, जगह-जगह पुलिस एवं दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी, मेटल डिटेक्टर एवं स्वान दस्ता के द्वारा हेलीपैड एवं कॉलेज के फील्ड एवं आसपास के जगह की तलाशी ली गई। हरदिया चौक एवम पेट्रोल पंप के पास ड्राप गेट बनाए गए जिस पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की तैनाती की गई जिसकी कमान स्वयं अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार संभाल रहे थे। उपराज्यपाल का आगमन 11:30 बजे महंत शिव शंकर गिरी महाविद्यालय अरेराज के प्रांगण में हेलीकॉप्टर से हुआ, वहां से वे कड़ी सुरक्षा के बीच नवनिर्मित हॉस्पिटल पहुंचे। उनके आगमन के बाद सभी छोटी बड़ी गाड़ियां हरदिया चौक से पहले एवं अरेराज मोतिहारी रोड में पेट्रोल पंप से पहले रोक दी गई।