
विदिशा – कुरवाई मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रदेश भर मे जल गंगा सम्बंर्धन अभियान की शुरुआत की गयी है जो एक महीने निरंतर आयोजित होगा इस अभियान के अंतर्गत नबकुर समीतियाँ अपने अपने सेक्टर मे जल सरक्षण के लिए नदियों घाटों पर बोरी बंधन श्रमदान कर जल स हेजने के लिए प्रयास कर रहीं है परिषद के इस अभियान मे कुरवाई बिकासखंड के ग्राम मथुरापुर मे जो ब्लाक मे आदर्श ग्राम के रूप मे चयन किया गया है ग्राम मे क्षेत्रीय नदी रेहटी पर नदी की साफ सफाई करने के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुआ यह श्रमदान निरंतर एक माह तक आयोजित किय जायेगा नबअंकुर संश्था अध्यक्ष जीवन अहिरवार द्वारा बताया गया गया की रेहटी नदी का एतेहासिक महत्व है इस पर एक डेम का भी निर्माण किया गया है जो की क्षेत्र मे सिचाई ओर पेयजल की व्यबस्था होती है श्रमदान कार्यक्रम मे ब्लाक सामनबयक सीमा व्यास परामर्शदाता संदेश अग्रवाल संस्था अध्यक्ष जीवन अहिरवार सहित कई ग्रामीणो ने श्रमदान किया