
गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ ने अवैद्य कोयला भंडार का रेड किया गया।
रेड के दौरान सीआईएसएफ ने 50 टन से भी अधिक कोयला बरामद किया गया बताया जा रहा है कि पप्पू मंडल अवैध कोयला का माफिया है यह गोरख धंधा कई सालों से चल रहा है।
धनबाद निवासी पप्पू मंडल नीचे स्तर पर पुलिस प्रशासन एवं सीआईएसएफ के अधिकारी को मिलाकर अवैध खनन कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पप्पू मंडल का कोयला रात के अंधेरे में हाइवा में भरकर बेखौफ पुटकी से होते हुए कपूरिया के किसी भट्ठे में खपाया जाता है।।
प्रतिदिन पुटकी से 8 से 10 ट्रक अवैध कोयला निकाल कर मंडी भेजा जाता है।
पुटकी प्रशासन एवं सीआईएसएफ के द्वारा खानापूर्ति के लिए रेड किया गया है जबकि सभी को जानकारी है कि पप्पू मंडल के द्वारा प्रतिदिन अवैध कोयला निकाला जा रहा है और पप्पू मंडल के द्वारा मोटी रकम दी जाती है जब पैसा नहीं मिलती है तो पुलिस प्रशासन और सीआईएसएफ रेड के नाम पर खाना पूर्ति करते हैं।
सीआईएसएफ के डीआईजी ने कहा है कि जल्द ही पप्पू मंडल एवं ऐसे अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ डीआईजी सख्त कार्रवाई करेगी।







