

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)।
थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी में एक विवाहिता ने घरेलू कलह के चलते अपने ही घर में रस्सी के फंदे पर लटककर जान दे दी। सूचना पाकर पहुंची थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामें की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं पुलिस अधीक्षक देहात आईपीएस कुंवर आकाश सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर कांठ पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
कांठ थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी निवासी मोहम्मद खालिद का विवाह करीब तीन साल पहले उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली सना उर्फ नेहा परवीन (आयु 24 वर्ष) पुत्री जियाउद्दीन के साथ हुआ था। इसके बाद नेहा ने दो बेटियों को भी जन्म दिया। करीब एक साल पहले खालिद काम करने के लिए विदेश (सऊदी अरब) चला गया था। तभी से वह वहां पर काम कर रहा है। नेहा अपनी दोनों बेटियों के साथ ससुराल गढ़ी में ही रह रही थी। घर पर अकेली विवाहिता सना उर्फ नेहा परवीन ने ससुरालियों से घरेलू कलह के चलते अपनी ससुराल में ही कमरे की छत में लगे पंखे में रस्सी का फंदा डालकर उस पर लटककर जान दे दी। जब परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए, उन्होंने आनन-फानन में नेहा परवीन को फंदे से नीचे उतारा और सांस की आस में उसे उपचार के लिए मुरादाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, लेकिन यहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए।

विवाहिता की मौत की सूचना पर पुलिस अधीक्षक देहात आईपीएस कुंवर आकाश सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ विवेक शर्मा, नायब तहसीलदार योगेशचंद्र शर्मा, इंस्पेक्टर क्राइम राम नरेश यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं कुछ देर में ही मृतका के मायके वाले भी आ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामें की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल कर मौके से साक्ष्य जुटाए। विवाहिता की मौत से उनके परिजनों और मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल कांठ थाना पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है। थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
✍️रिपोर्ट: पंकज कुमार, कांठ









