
नेत्रदान का शतक लगाने के करीब पहुंची
देहदान कर्तव्य संस्था
उमा की आंखों से दो लोगों की जिंदगी रोशन होगी
अलीगढ़। देह दान कर्त्तव्य संस्था लोगों के सहयोग से नेत्रदान का शतक पूरा करने जा रही है इतना ही नहीं सभी सदस्यों की उपस्थिति में संस्था ने अपना निन्यानबे वाँ नेत्रदान सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न कराया। आपको बता दें कि डॉ. एस. के. गौड़ के पास गूलर रोड निवासी सुशील शर्मा का फोन आया कि अनिल गुप्ता की 83 वर्षीय मात्रा उमा गुप्ता का नेत्रदान होना है तब डॉ. गौड़ ने जे.एन. मैडिकल कॉलेज के रजत सक्सैना को सूचित किया। उन्होंने अविलम्ब टीम सहित पहुंच उपरोक्त मानवीय कार्य को अंजाम दिया। इसके बाद संस्था के अध्यक्ष डॉ. गौड़ ने उपस्थित ज़न समूह को संबोधित करते हुए कहा कि उमा देवी संयोग से वर्षों पहले नेत्रदान हेतु संकल्पित थीं जबकि हम ईश्वरी अंगों को उसी के बन्दों को दान कर दो लोगों की जिंदगी रोशन कर रहे हैं और इसमें पारिवारिक सदस्यों का कोई नुकसान नहीं साथ ही ये मरणोपरांत भी जीवित रहने का जरिया भी है। किसी की दुनियाँ रंगीन करने से ज्यादा कोई और मानवीय कार्य शायद नहीं। इस दौरान यहां पर कोषाध्यक्ष हितेश छाबड़ा, अजय राणा, विवेक अग्रवाल, दीपक गुप्ता टिम्बर, प्रोफेसर ए. के. अमिताभ, प्रोफेसर जिया सिद्दीकी, डॉ. मुहम्मद शाकिब आदि ।