A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिना परमिट के चल रही बस हुई जप्त

कोतवाली पुलिस ने छोटा जुर्माना बनाकर बस को छोड़ा

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिना परमिट चल रही बस हुई जप्त

 

कोतवाली पुलिस ने छोटा जुर्माना कर बस को छोड़ा,

 

मनेद्रगढ़ से केल्हारी जनकपुर मार्ग पर अवैध बस संचालकों की बाढ़ सी आ गई है मिली जानकारी के अनुसार लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक बसें इस मार्ग पर संचालित है जिनका फिटनेस है तो परमिट नहीं है यदि परमिट है तो बीमा नहीं है और कुछ नहीं तो सालों से कोई शासन को कर भी नहीं पटाया है सिर्फ पुलिस एंट्री और आरटीओ का महीना देकर शासन के राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है बीते दिवस स्थानीय एक युवक ने एक अवैध बस संचालक की शिकायत की थी पुलिस ने बिना परमिट बस का थोड़ा बहुत जुर्माना कर छोड़ दिया जबकि बिना परमिट संचालित बस को पुलिस को छोड़ने का अधिकार भी नहीं है. आखिर पुलिस कार्यवाही कैसे करती मासिक इंट्री भी कोई चीज होती है।

 

आवेदक ने पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय अधिकारी को बिना परमिट बस क्रमांकCG29 B 0109 के संचालन की शिकायत की थी पुलिस अधीक्षक ने उस बिना परमिट चल रही बस को जप्त करने का निर्देश दिए गए थे किंतु कोतवाली के साहब गाड़ी को कुछ देर थाना में खड़ा कर जप्त करने की लिखा पड़ी कर रहे थे तभी हर माह इंट्री देने वाला दलाल आकर पुलिस से सेटिंग कर छोटा मोटा जुर्माना कर उक्त गाड़ी को छुड़वा दिया.।।

 

अब सवाल ये होता है कि जो काम पुलिस और आरटीओ अधिकारियों को हमेशा करते रहना चाहिए है कि सड़कों पर चलने वाली गाड़ियां के सभी प्रकार के वेध पेपर हो, एक तो पुलिस उसे चेक करती नहीं और यदि शिकायतकर्ता शिकायत करके उसकी कमी को बताता है तो सेटिंग बाज अधिकारी सेटिंग करके उसे छोड़ देते हैं ऐसे में कैसे शासन को राजस्व मिलेगा और दुर्घटना के उपरांत यात्रियों को बीमा से मिलने वाली जोखिम राशि प्राप्त होगी अवैध बस संचालन में रोकथाम कैसे होगा.।।

 

शिकायतकर्ता ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों ने उसे बिना परमिट गाड़ी नहीं चलने के निर्देश दिए थे बस संचालक भी अधिकारियों से वादा किया था कि परमिट बनकर ही गाड़ी चलाएगा लेकिन थाना से निकलने के बाद वह दुबारा बस स्टैंड में गाड़ी को ले जाकर खड़ा कर दिया है और शिकायतकर्ताओं को धमकाया कि जा और शिकायत कर लेना देखा क्या हुआ मेरा.. मेरी सेटिंग ऊपर तक है कुछ नहीं कर पाएगा देख लेने की धमकी देता है।।

Back to top button
error: Content is protected !!