
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी । शासकीय कलां एवं वाणिज्य महाविद्यालय मे महिला एवं बाल विकास की जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सभी परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, जिला समन्वयक, जिला परियोजना सहायक, ब्लॉक क्वाडीनेटर, आईसीपीएस के कर्मचारी उपस्थित हुए। समीक्षा बैठक मे ईसीसीई गतिविधियां, पोषण टेकर, संपर्क एप, सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा, विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति एवं भ्रमण की समीक्षा, सी.एम. डेशबोर्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, एन.आर.सी., आईसीपीएस की समस्त योजना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका की नियुक्ति, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद इत्यादि विषयों की गहन समीक्षा की गई भरत सिंह राजपूत ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये तथा दो दिवस मे कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।
बैठक मे परियोजना अधिकारी श्री विजय जैन के द्वारा आंगनबाड़ी नियुक्ति के संबंध मे उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया एवं परियोजना अधिकारी अरूण कुमार सिंह के द्वारा पोषण एवं संपर्क एप के बिन्दुओं की समीक्षा की गई एवं मार्गदर्शन दिया गया। प्रभारी वन स्टॉप सेन्टर की जानकारी श्रीमति रक्षा दुबे द्वारा महिला सशक्तिकरण योजना अंतर्गत चल रहे सखी बेटी बचाओ बेटी पढाओं, बूमेन हेल्पलाईन, हब की जानकारी दी गई। कार्यशाला,समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत द्वारा करते हुए उक्त सभी बिन्दुओं के उल्लेखनीय और कमतर प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए पीपीटी के माध्यम से कार्य मे सुधार के निर्देश समस्त अधिकारी,कर्मचारियों को दिये गये और सभी योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ समय से दिलवाने एवं फील्ड मे रहकर कार्य करने के निर्देश भी साथ मे दिये गये।







