
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर भारतीय मानवाधिकार परिषद द्वारा नशा मुक्ति को लेकर इंदौर शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा एवं रिगल चौराहे पर जन जागृति अभियान चलाया
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]अभियान की अध्यक्षता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हाजी सलीम शेख ने की
अभियान मे मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप मे युवा नेता राहूल निहोरे जी पधारे
इस अवसर पर परिषद के सदस्यों,पदाधिकारियों द्वारा शहर के मुख्य चौराहो पर नशे के खिलाफ जागरूकता के साथ नशे मे लिप्त लोगो को नशा मुक्त होने मे सहयोग किया जायेगा।
इसी के साथ भारतीय मानवाधिकार परिषद ने माँ अहिल्या की प्रतिमा एवं महात्मा गाँधी की प्रतिमा के आगे नशा खोरी न करने का सभी को संकल्प दिलवाया
इस अभियान को सफल बनाने के लिए संगठन के प्रमुख पदाधिकारी श्रीमती पूनम खंडेलवाल,सच्चीकांत बिरथरिया,अनुपम श्रीवास्तव. श्रीमती मंजू शर्मा. सरदार मोहन सिँह. ब्रजेश पाचोरे.जगदीश वादिया.विवेक सक्सेना आदि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित हुये
संगठन के सभी कर्मठ झूजारू पदाधिकारी तेज बारिश मे भी संगठन और जनसेवा की भावना से डटकर बिना रुके भीगते हुये इस अभियान को सफल बनाया
भारतीय मानवाधिकार परिषद ने प्रदेश अध्यक्ष हाजी सलीम शेख जी के नेतृत्व मे ये संकल्प लिया की इंदौर को स्वच्छ शहर की तरह नशा मुक्त शहर भी बनाएंगे










