उत्तर प्रदेश

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवां के द्वारा बिंद टोला में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

बलिया-बैरिया।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवां द्वारा सोमवार को बैरिया ब्लाक के बिंद टोला में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन बिंद टोला निवासी लल्लन बिंद ने फीता काट कर किया।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को बीमारियों से बचने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के बारे में जानकारी दी।उन्होंने मेडिकल टीम के साथ स्थानीय लोगों को संचारी रोगों, डायरिया, कालाजार, टी बी, आयुष्मान भारत योजना, गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए जागरुक किया। साथ ही कैंप में टीकाकरण सत्र लगाकर बच्चों को टीका लगाया गया एवं उपस्थित लोगों की आवश्यक जांच कर उन्हें क्लोरीन की गोली, बुखार के लिए सिरप इत्यादि का वितरण किया गया। साथ ही आशा बहु को क्लोरीन की गोली दिया गया और उसके प्रयोग के बारे में बताया।कैंप में पोषण के लिए खाद्य स्टॉल लगाकर लोगों को पौष्टिक भोजन लेने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कोटवां के प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र वर्मा ने लोगों को साफ सफाई एवं बचाव के लिए जागरूक किया।

Back to top button
error: Content is protected !!