
झारखंड, गोड्डा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार के निर्देश पर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय परिसर में डालसा सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में लीगल लिटरेसी क्लास का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को कानून का पाठ पढ़ाया गया। मौके पर डालसा सचिव के अलावा एल ए डी सी चीफ संजय कुमार सहाय, मध्यस्थ लीली कुमारी, मध्यस्थ अजय कुमार साह एंव प्रभारी प्रधानाध्यापक नूतन कुमारी ने विचार व्यक्त किए।