
कुशीनगर । विशुनपुरा थाना क्षेत्र को नया थाना प्रभारी मिल गए है। पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए तबादले के तहत आनंद गुप्ता ने विशुनपुरा थाने का चार्ज संभाल लिया है। उन्होंने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
थाना प्रभारी आनंद गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और जनता के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए निष्पक्ष और प्रभावी पुलिसिंग की जाएगी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील की और कहा कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
थाने में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने स्टाफ के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।
नए थाना प्रभारी की तैनाती से क्षेत्रीय जनता में एक नई उम्मीद जगी है कि अपराध पर लगाम लगेगी और पुलिस से मिलने वाला न्याय और अधिक पारदर्शी व सुलभ होगा।











