A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्राकृतिक आपदा में परमार्थ समाजसेवी संस्थान बना सहारा, बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री


जगम्मनपुर (जालौन)- जनपद जालौन के ब्लाक रामपुरा अंतर्गत ग्राम कंजोसा में इन दिनों सिंध और पहुज नदियों के उफान के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं। नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे अब तक 20 से अधिक गाँव जलमग्न हो चुके हैं। ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर खाद्य सामग्री, शुद्ध पेयजल और सुरक्षित आश्रय के अभाव में।
ऐसे संकट की घड़ी में परमार्थ समाजसेवी संस्थान ने बाढ़ पीड़ितों को जरूरी राहत सामग्री वितरित की। संस्था द्वारा वितरित सामग्री में तिरपाल, सेनेटरी पैड, शुद्ध पेयजल हेतु आरओ पानी, नमकीन, बिस्किट, लाई, साबुन, मोमबत्ती आदि आवश्यक वस्तुएँ शामिल थीं। यह राहत सामग्री पीड़ितों की तत्काल आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर वितरित की गई।
संस्थान के प्रतिनिधि संतोष कुमार ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस विकट घड़ी में हमारा कर्तव्य है कि पीड़ितों तक यथासंभव सहायता पहुँचाई जाए। ग्रामीणों ने भी इस सहयोग के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता सुरजीत कुमार, रोशन सिंह, राजेश कुमार, रामसजीवन अवस्थी उपस्थित रहे
गौरतलब है कि परमार्थ समाजसेवी संस्थान समय-समय पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है और इस बार भी उसने अपने दायित्व को बखूबी निभाया।

Back to top button
error: Content is protected !!