A2Z सभी खबर सभी जिले की

सेवा भारती नौतनवा महराजगंज ने किया आयोजन

नौतनवा/महराजगंज।

रिपोर्ट: बुध्देश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

नौतनवा /महराजगंज : रक्षाबन्धन के शुभअवसर पर आज दिनाँक : 7अगस्त 2025 दिन : वृहस्पतिवार, समय 11:00बजें नौतनवा थाना महराजगंज पर पहुँचकर सीमा व देश हम सबकी की रक्षा कर रहें -पुलिस  जवानों के कलाइयो में राखी बाँधी और मांथे पर तिलक लगाकर उनका मुँह मीठा कराया!

अपने घरों से काफ़ी दूर वतन (देश )की पहरेदारी कर रहें यहाँ के पुलिस जवानों ने बहनों का स्नेह पाकर भाऊक व गदगद हों उठे!

सेवा भारती नौतनवा महराजगंज ने किया आयोजन

“सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज नौतनवा की बहनों ने राखी बांधी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम सिंह जी (व्यापार मंडल )वअध्यक्षता(पुलिसक्षेत्राधिकारीनौतनवा)व संचालन-श्री ओम प्रकाश वर्मा जिलाध्यक्ष सेवा भारती नौतनवा ने किया!

मुख्य अतिथि श्री राधे श्याम सिंह ने कहा की भाई-बहनों का यह पवित्र बंधन आज से नहीं है यह देवताओं व ऋषि मुनियों के काल से चला आ रहा,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  (पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा)ने कहा की जिस तरह हमारा कर्तव्य राष्ट्रहित में देश की रक्षा करना है उसी तरह बहनें अपने भाई के हाथो में राखी बांधकर अपने व देश की सुरक्षा का संकल्प लेती है!अपने घर दूर थानो में तैनात जवानों कों इस महत्वपूर्ण पर्व पर अपने परिवार -रिश्तेदार के बीच जाने का कम मौका मिलता है!, हमारी बहन व बेटियां ने सीमा देश पर तैनात जवानों की कलाई में राखी बांधकर इनकी कमी कों पूरा करने का काम किया है!इससे हमें और हमारे पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ा है तथा भाई -बहनों के अटूट रिश्तों का अनुभव मिला है, यह हमारे पुलिस जवानों के लिए सम्मान एवं गौरव का विषय है, कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्रों पर पुष्पाचन व समापन राष्ट्रगान से हुआ!इस कार्यक्रम में प्रमुख श्री गोपाल जोशी (संरक्षक -सेवा भारती नौतनवा ), श्री किशोर मद्धेशिया (जिलाउपाध्यक्ष -सेवा भारती नौतनवा ), श्री जन्मेजय सिंह (प्रधानाचार्य -सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज ), श्री सुरेश शर्मा (कोषाध्यक्ष -सेवा भारती नौतनवा ), व भारी संख्या में पुलिस जवान व सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा बहने मौजूद रहीं!

Back to top button
error: Content is protected !!