
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। बस्ती में जेई-एक्सईएन विवाद का मामला शांत:जेई ने मांगी लिखित माफी, मिर्जापुर हुआ ट्रांसफर; केबल इश्यू को लेकर हुआ था विवाद ।।
बस्ती यूपी ।। बस्ती के मालवीय रोड स्थित बिजली दफ्तर में जेई और एक्सईएन के बीच हुए विवाद का मामला अब शांत हो गया है। जेई प्रमोद सरोज ने एक्सईएन पराग भारद्वाज से लिखित में माफी मांग ली है।
16 दिन पहले मीटर सेक्शन में दोनों अधिकारियों के बीच स्टोर से निकाली गई केबल को लेकर विवाद हुआ था। यह केबल लगभग 300-400 मीटर लंबी थी। जेई ने एक्सईएन पर 50 हजार रुपए की मांग का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 38 लाख रुपए का गलत मटेरियल जबरन इश्यू करवाया गया।
विवाद के दौरान जेई ने एक्सईएन को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि वह एमपी-एमएलए को मार चुके हैं। इस पर एक्सईएन ने जेई का हाथ मरोड़कर उन्हें कार्यालय से बाहर निकाल दिया था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था।
💫जेई का ट्रांसफर-
उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की थी। टीम को एक सप्ताह में रिपोर्ट देनी थी। इस बीच जेई ने माफी मांग ली। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जांच अभी जारी है। जेई प्रमोद सरोज का मिर्जापुर ट्रांसफर कर दिया गया है।