पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मच्छर जनित रोगों से बचाव को लेकर बैठक आयोजित
गोड्डा।
जानकारी देते चिकित्सा पदाधिकारी
पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में “मच्छड़ दिवस” के अवसर पर एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने की। बैठक में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सहिया मौजूद रहीं।
डॉ. पासवान ने मच्छर जनित रोगों, विशेषकर कालाजार, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने बताया कि मच्छरों से बचने के लिए मछरदानी का नियमित उपयोग, आसपास की सफाई, जलजमाव न होने दे और समय पर दवा का छिड़काव अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कालाजार जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव संभव है, बशर्ते समय रहते सतर्कता बरती जाए। स्वास्थ्य सहिया को क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करने तथा मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट करने की जिम्मेदारी दी गई।
डॉ पासवान ने सभी स्वास्थ्य सहिया से अपील किया कि वे अपने – अपने क्षेत्र में घर – घर जाकर मच्छर जनित रोगों के प्रति लोगों को सजग करे और रोकथाम के उपाय अपनाने को प्रेरित करें। मौके पर पर बीटीटी प्रदीप कुमार, संगणक चंद्रशेखर चौधरी, मो. मुजफ्फर, सहायक पुतुल सोरेन सहित कई स्वास्थ्य कर्मी एवं सहिया आदि मौजूद थे।