राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एंव अस्पताल, परसपानी को पुनः मिली मान्यता
गोड्डा।
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, परसपानी को एक बार फिर से मान्यता मिल गई है। इससे न सिर्फ संस्थान के छात्र-छात्राओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है। बल्कि पूरे क्षेत्रवासियों में भी इस खबर से प्रसन्नता का माहौल है।
परसपानी कालेज
यह मान्यता लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता को समाप्त करती है। पूर्व में ऐसी चर्चाएं थीं कि महाविद्यालय की मान्यता रद्द कर दी गई है, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया था। ऐसे कठिन समय में झारखंड सरकार में श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने इस विषय को गंभीरता से लिया और लगातार प्रयासरत रहे। न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि रांची मुख्यालय में भी सक्रियता दिखाई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. अजय कुमार सिंह से मुलाकात कर संस्थान की स्थिति से उन्हें अवगत कराया तथा स्वास्थ्य मंत्री तक यह मुद्दा पहुंचाया। उनके अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप संस्थान को पुनः मान्यता प्राप्त हुई। इस प्रयास में आयुष निदेशालय की निदेशक का भी विशेष सहयोग रहा। उन्होंने तकनीकी एवं प्रशासनिक पहलुओं में मार्गदर्शन प्रदान कर महाविद्यालय की मान्यता बहाल करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
महाविद्यालय की मान्यता बहाल होने से विद्यार्थियों में भविष्य को लेकर पुनः विश्वास जगा है।
छात्र आशीष, अंकित, अनंत, कविता, सोनू, रितेश अर्पिता आदि ने महाविद्यालय कि मान्यता पुन: बहाल होने पर प्रसन्नता जाहिर की है। साथ ही मंत्री का आभार जताया है।