
*व्यापारिक कार्य को निपटा कर आ रहे थे घर वापस*
*मामला दर्ज कर पुलिस मामले कि जांच में जुटी*
देवबंद – वरिष्ठ पत्रकार सुधीर भारद्वाज के साथ लगभग आधा दर्जन अज्ञात लोगों द्वारा कि गई जमकर मारपीट पत्रकार गम्भीर घायल आरोपी मौके से फरार पत्रकार ने अन्य साथियों सहित आरोपियो के विरूद्ध कोतवाली में दी तहरीर पुलिस द्वारा आरोपियो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले कि जांच में जुट गई है।
मिली जानकारीनुसार पत्रकार सुधीर भारद्वाज आज शाम के समय अपने व्यापारिक कार्य को निपटाकर वापस अपने घर आ रहे थे । बताया जा रहा है जैसे ही वह पिलर नंबर 20 के पास पहुंचे तो आरोप है एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके आगे स्कूटी लगा दी और पीछे से कई व्यक्तियो द्वारा उनपर लाठी डंडे और उनके सर पर लोहे के किसी हथियार से हमला कर दिया । घटना में पत्रकार बदहवास होकर नीचे गिर गए बताया जा रहा है पत्रकार कि चीख पुकार कि आवाज़ें सुनकर लोग घटना स्थल कि ओर दौड़े तो आरोपी अपना स्कूटर छोड़कर मौके से फरार हो गए। यह घटना जंगल में लगी आग कि तरह नगर में फैल गई पत्रकार घायल साथी को कोतवाली लेकर पहुंचे और आरोपियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कि मांग करते हुए घायल को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ पर डाक्टर ने घायल कि हालत नाज़ुक देखते हुए सहारनपुर हायर सैन्टर रैफर कर दिया।