
*सृजन अभियान से नाराज कांग्रेसियों ने अलग मंच लगाकर वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों के साथ विशाल जुलूस निकाला*
,🎇 वन्दे भारत लाइव टी वी न्यूज़ चैनल उज्जैन
गलत सृजन से नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उज्जैन नगर निगम के बाहर मंच बनाकर उज्जैन जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर मंडी प्रांगण में चल रही किसान न्याय यात्रा में शामिल ना होते हुए अलग से राहुल गांधी द्वारा चलाये जा रहे वोट चोर गद्दी छोड़ के बैनर पोस्टरों, नारे लगाते हुए हजारों की संख्या में विशाल जुलूस के रूप में केंद्र सरकार, मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ बिजासन माता मंदिर पर एकत्रित होकर वरिष्ठ नेताओं ने गलत सृजन अभियान और मोदी सरकार, मोहन सरकार के खिलाफ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने वोट चोर गद्दी छोड़ नारेबाजी कार्यक्रम का समापन किया।
दीपक मेहरे ने बताया किसान न्याय यात्रा मंच पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष और महेश परमार को आप सभी वरिष्ठ नेताओं से सामंजस्य बनाने के आदेश दिये। उज्जैन से दिल्ली तक गलत सृजन को लेकर दिल्ली तक बात पहुंच गई है। अध्यक्ष मुकेश भाटी, जिलाध्यक्ष महेश परमार ने किसान न्याय यात्रा में आने के लिए किसी भी वरिष्ठ नेताओं को फोन नहीं लगाया। कमलनाथ और अरूण यादव कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए।
कार्यक्रम में डॉ. बटुकशंकर जोशी, चेतन यादव, माया त्रिवेदी, मुरली मोरवाल, आजाद यादव, विक्की यादव, हेमंतसिंह चौहान, महेश सोनी, कैलाश बिसेन, दीपक मेहरे, रवि शुक्ला, परमानंद मालवीय, राजेंद्र गब्बर कुवाल, बद्री मरमट, इकबाल भाई, सावन यादव, विकास कपूर, नाना तिलकर, राजेश त्रिवेदी सहित हजारों की संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।