
सहारनपुर में “ऑपरेशन सवेरा” की बड़ी सफलता: कुख्यात नशा तस्कर शराफत उर्फ कुक्कू के बेटे सद्दाम की गिरफ्तारी, 250 ग्राम चरस बरामद – आपराधिक इतिहास खोलता है पुलिस पर बड़ा सवाल
सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान लगातार तेज़ी पकड़ रहा है। इसी क्रम में थाना कोतवाली मण्डी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार 13 सितम्बर 2025 को मंडी समिति परिसर के पास चल रहे अभियान के दौरान शातिर नशा तस्कर सद्दाम पुत्र शराफत उर्फ कुक्कू निवासी गली नंबर-6, खाताखेड़ी, थाना मण्डी, सहारनपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 250 ग्राम अवैध चरस बरामद की। यह बरामदगी जहां पुलिस की कार्यवाही को मजबूती देती है, वहीं आरोपी के आपराधिक इतिहास ने यह साफ कर दिया है कि सहारनपुर में नशे और अपराध का गहरा नेटवर्क अब भी जड़ जमाए बैठा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली मण्डी पर मु0अ0सं0 371/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी सद्दाम का काला इतिहास किसी फिल्मी खलनायक से कम नहीं। चोरी, लूट और नशे के धंधे में कई बार जेल की हवा खा चुका सद्दाम अपराध की दुनिया में कोई नया चेहरा नहीं है। उसके खिलाफ दर्ज पुराने मुकदमों की लंबी सूची पुलिस की कार्यशैली और अपराध पर अंकुश लगाने की चुनौतियों को भी उजागर करती है। आरोपी पर पहले से ही मु0अ0सं0 182/2023 धारा 379/411 भा.दं.सं. थाना चिलकाना, मु0अ0सं0 208/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 209/2022 धारा 4/25 आयुध अधिनियम, मु0अ0सं0 183/2023 धारा 379/411, मु0अ0सं0 364/2023 धारा 379/411, मु0अ0सं0 365/2023 धारा 379/411, मु0अ0सं0 366/2023 धारा 414 भा.दं.सं., मु0अ0सं0 194/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट और ताज़ा मुकदमा मु0अ0सं0 64/25 धारा 115(2), 118(1), 191(2), 351(3), 52 बीएनएस दर्ज है। यह रिकॉर्ड साफ बताता है कि आरोपी बार-बार गिरफ्त में आने के बावजूद अपराध जगत से बाहर नहीं निकला और पुलिस की निगरानी पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
“ऑपरेशन सवेरा” की यह कार्रवाई पुलिस के लिए उपलब्धि तो है, लेकिन यह भी दिखाता है कि जिले में नशा तस्करी किस हद तक जड़ें जमा चुकी है। सवाल यह है कि ऐसे दुर्दांत अपराधियों को अब तक क्यों खुला घूमने दिया गया? आखिर किसके संरक्षण में यह नशे का धंधा फल-फूल रहा था? क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि खाताखेड़ी इलाके में लंबे समय से नशे का कारोबार चल रहा है, लेकिन कई बार पुलिस की कार्रवाई महज़ खानापूर्ति साबित होती रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस इस गिरफ्तारी के बाद नेटवर्क को तोड़ने में कितनी ईमानदारी से काम करती है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 नरेन्द्र भडाना, है0का0 100 राहुल त्यागी, है0का0 02 कमल कौशिक और है0का0 264 अनिल कुमार शामिल रहे। पुलिस टीम की इस कार्रवाई की सराहना तो हो रही है, लेकिन असली सवाल यह है कि क्या सद्दाम की गिरफ्तारी से सहारनपुर के युवाओं तक पहुंच रहे नशे की आपूर्ति पर रोक लग पाएगी? या फिर यह एक और मुकदमा बनकर फाइलों में दब जाएगा? स्थानीय नागरिक अब पुलिस और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं ताकि नशे का काला कारोबार जड़ से उखाड़ा जा सके।
📌 रिपोर्ट: एलिक सिंह, संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 8217554083