
झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट
गरौठा तहसील अंतर्गत रमपुरा गांव में आज पोषण पखवाड़ा व स्वस्थ नारी सशस्क्त परिवार अभियान एवं डिप्थीरिया रोकथाम स्वास्थ्य शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रमपुरा में लगाया गया
डिप्थीरिया के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शुभम गुप्ता के द्वारा20 साल से कम उम्र के बच्चों को टीका लगाया गया व संचारी रोगों का इलाज व रोकथाम,डिप्थीरिया के बचाव के बारे में समझाया गया ब दवाये वितरित की गई यह शिविर 2 दिन पूर्व से चलाया जा रहा है
वहीं पर पोषण पखवाड़े के बारे में आंगनबाड़ी से शालिनी शर्मा के द्वारा गर्भवती व धात्री वह छोटे बच्चों को पोषण से संबंधित सारी जानकारियां विस्तृत रूप से समझाई गई
जिसमें स्वास्थ्य विभाग से प्रतिभा (anm )एवं आँगनबाड़ी से शालिनी शर्मा, वंदना व समस्त आशाएं व गांव के सम्माननीय लोग उपस्थित रहे।