
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर
शासकीय कन्या हाई स्कूल पड़ाव में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा
मंडला। शासकीय नवीन कन्या शाला पड़ाव, मंडला में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्यालय को सुंदर, हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट विचार रखने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त सहायक संचालक, राष्ट्रीय उद्यान पेंच वन विभाग, मध्यप्रदेश शासन श्री आर. के. हरदहा उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। वहीं, सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री अखिलेश चंद्रोल ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ ओजोन परत से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। पर्यावरणविद श्री राजेश क्षत्रिय ने व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सामूहिक स्वच्छता के महत्व को समझाया।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विभा सिहारे ने छात्रों को स्वच्छता संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन एक पीरियड स्वच्छता गतिविधियों हेतु निर्धारित किया जाएगा, ताकि मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार विद्यालय को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सके। इसी क्रम में शिक्षिका श्रीमती जमुना यादव ने भी स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों को जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन श्री भागवत सिंगौर ने किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों व अतिथियों ने ‘मां के नाम एक पौधा’ अभियान के तहत औषधीय एवं पुष्पीय पौधों का रोपण किया। साथ ही भाषण, निबंध और तत्क्षण भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ।
इस अवसर पर कक्षा दसवीं के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने पर विद्यालय के शिक्षकों और प्राचार्य को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती आभा मिश्रा, श्रीमती मुक्ति दुबे, श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, श्रीमती मेघा दुबे सहित सभी शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही।