A2Z सभी खबर सभी जिले की

कच्छा बनियान गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार, नौ फरार

 सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
पुलिस ने लंबे समय से चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात कच्छा बनियान गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नौ अन्य की तलाश जारी है। इनके पास से चोरी किए गए चांदी के जेवरात, बर्तन, करीब 45 हजार रुपये नगद और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली लोहे की रॉड बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह गिरोह रॉबर्ट्सगंज, दुद्धी और ओबरा थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी और लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहा है। दिन में गिरोह के सदस्य फूल, गुब्बारे आदि बेचते हुए गांव-शहर में घूमकर रेकी करते थे। इसके बाद रात में अपने अन्य साथियों को ट्रेन और बस से बुलाकर वारदात को अंजाम देते थे।गिरोह के सदस्य अक्सर जंगल और झाड़ियों में अस्थायी ठिकाना बनाकर रहते थे, ताकि पुलिस और स्थानीय लोग उनकी गतिविधियों से अनजान रहें।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के घसिया बस्ती के पास से पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के छह सक्रिय सदस्यों को पकड़ा। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है और जल्द ही फरार चल रहे नौ अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

Back to top button
error: Content is protected !!