
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर थाना 13 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल । थाना प्रभारी ने कहा गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहे अपराधी/वारंटी अविलंब करे आत्मसमर्पण वरना होगी गिरफ्तारी।
13 वर्षों से फरार चल रहे माननीय न्यायालय के GR no. 1184/12 के दो अभियुक्त 1. बिशुनदेव उरांव, पिता बेलास उरांव एवं 2. विजय उरांव, पिता बाल मुकुंद उरांव, दोनों ग्राम गरबांध नगर उंटारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
विदित हो कि नगर उंटारी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर उंटारी थाना पुलिस द्वारा विगत 10 दिनों में कुल 16 गिरफ्तारी की जा चुकी है। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है, यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जो भी अभियुक्त/वारंटी गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहे हैं वे अविलंब आत्मसमर्पण करें।


















