
डीडवाना-कुचामन राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार सेवा पर्व पखवाड़ा के अर्न्तगत चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर 2025 आमजन की समस्याओं के समाधान के केंद्र बन रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को डीडवाना उपखंड की ग्राम पंचायत कोलिया में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने निरीक्षण किया, इस दौरान कोलिया निवासी राघव आचार्य जो की शत प्रतिशत दिव्यांग है ने उनकी माताजी के माध्यम से शिविर में उपस्थित होकर जिला कलक्टर के समक्ष बैंक खाता खुलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया तथा निवेदन किया कि राघव आचार्य का सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दिव्यांग पेंशन हेतु आवेदन किया हुआ है परंतु उनका बैंक खाता नहीं खुल पा रहा है, इस कारण उनके पेंशन आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही हैं।
इस पर जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने तुरंत शिविर में उपस्थित बैंक अधिकारियों से पूरे प्रकरण की जानकारी ली, इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो शत प्रतिशत मानसिक रूप से दिव्यांग होते हैं उनका स्वतंत्र बैंक खाता खोलने के लिए उनके अभिभावक के साथ संयुक्त खाता खोलने की सहमति आवश्यक है, इस पर जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने मौके पर ही अपने हस्ताक्षर से बैंक को खाता खोलने का आदेश जारी किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर बैंक प्रतिनिधियों ने त्वरित कारवाई कर दिव्यांग राघव आचार्य का बैंक खाता खोलकर, खाते की पासबुक उनकी माताजी को सौंपी।
लाभार्थी ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिविरों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान् भजनलाल शर्मा, जिला प्रशासन, राजस्व विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया ।