
जिला शक्ति अंतर्गत आने वाले ग्राम आमनदुला मे दशहरा पर इस बार 30 फिट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है. यहां रावण दहन को देखने बड़ी संख्या में लोग आते हैं. पिछले सालो से लगातार जारी है इसमें आमनदुला नवयुवक संगठन के एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से
.आमनदुला पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 3 /10/2025 को दशहरा एवं संस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है एवं भगवान श्री राम जी की भब्या शोभायात्रा सिरशगढ़ से दशहरा स्थान तक निकलेगी
जिसमे गायक कलाकार पप्पू साहू जी का शानदार प्रस्तुति रहेगा एवं कर्मा नित्य का प्रस्तुति रहेगा