

आपको बतादें कि 2025 की नवरात्रि में बुड़हर कला गांव में पहली बार देवी मां के मूर्ति की स्थापना पटेल डेकोरेशन एंड होम फ्लोर डीजे परिवार व सभी मोहल्ले के सदस्यों के सहयोग से औरगाई चट्टी नजदीक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास किया गया और बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ धूम धाम से नवरात्रि की त्यौहार मनाया गया । और नवमी के दिन नव कन्याओं को भोजन कराया गया तथा भंडारा का आयोजन भी किया गया जिसमें 400 – 500 भक्तगणों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया मौसम की खराब स्थिति होने के कारण बरसात का भी सामना करना पड़ा हालांकि माता रानी की कृपा आशीर्वाद व उपस्थित भक्तगण के सहयोग से कार्यक्रम में बहुत ही धूम धाम से मन गया और माताओं और बहनें भी डांडिया लेकर डांडिया डांस में भी भक्ति का आनन्द लेते झूमते हुवे नजर आईं दृश्य इतना मनमोहक और मनोरम था कि डांडिया को देखने वाले दर्शकों की नजरे पल भर के लिए भी डांडिया हट नहीं रही थी वहीं टीम के सदस्य भी बन बम बोल रहा है काशी गाना पे नाचते झूमने नजर आए। इस कार्यक्रम के सहयोग में अध्यक्ष राजेश कुमार चौरसिया एवम् उमाशंकर मौर्य, विश्वजीत पटेल , राजू पटेल,युवा समाज सेवी सोनभद्र प्रियांशु पटेल ,दीपक सिंह पटेल, मनोज पटेल, रामकेश पटेल दिलीप स्टूडियो ,संतोष पटेल, सुजीत पटेल, करण पटेल, विशाल पटेल , अर्जुन सिंह पटेल , दुर्गेश पटेल , भीम पटेल , रोशन पटेल , राहुल पटेल बृजेश पटेल, छविनाथ पटेल , श्यामानंद पटेल ,मोहित मौर्य लवकुश मौर्य,सूरज मौर्य एवं मोतीलाल जी(लाल भैया) एवं मोहल्ले के सभी गार्जियन उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा। सभी समिति सदस्यों की जिज्ञासा है कि अगली वर्ष माता रानी की कृपा रही तो इससे भी भव्य पंडाल का निर्माण व देवी जागरण भी किया जाएगा ।












