
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई पेपर, नागपुर, शुक्रवार 24/10/2025-:
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मुख्य चुनाव आयोग ने नवंबर 2025 से देशभर के सभी राज्यों में मतदाता सूचियों की गहन पुनरीक्षण- एसआईआर, के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी अनुसार मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम इस प्रकार से बनाया जायेगा कि अगले साल मई में होने वाले चुनाव वाले राज्यों में भी यह काम पूरी तरह से पूर्ण हो सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले वर्ष मार्च 2026 तक देश के सभी राज्यों में नई मतदाता सूची तैयार किये जाने की योजना है। सभी राज्यों के चुनाव अनिकारियों को इस विषय में निर्देश दिया गया है कि आधार कार्ड को 12वें दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जायेगा। चुनाव आयोग का दावा है कि उनका पूरा ध्यान केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, पुड्डुचेरी में जहां पर मई 2026 तक चुनाव होने वाले हैं, मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूचियों में दोहरे मतदाताओं का नाम हटाना और यह तय करना कि मतदाता भारत का ही नागरिक है। चुनाव आयोग की बैठक में यह निश्चित हुआ कि बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर पहुंचकर प्री फील्ड फार्म पहुंचायेंगे। इस प्रक्रिया में 31 दिसंबर 2025 तक 18 वर्ष आयु तक के प्रत्येक मतदाता को इसमें शामिल किया जायेगा। चुनाव आयोग के अनुसार देशभर में 99 करोड़ 10 लाख मतदाता हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 21 करोड़ मतदाताओं को ही इसके लिए जरूरी दस्तावेज देने होंगे।








